आस्था पर चोट कर पवित्र गंगा नदी में नाव पर हुक्का व नानवेज पार्टी करने के आरोपी हस्सान अहमद और आसिफ को किया गया गिरफ्तार, प्रयागराज पुलिस ने जारी करी प्रेस।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा नदी के बीच एक नाव पर हुक्का और नॉनवेज पार्टी करने वाले 2 आरोपियों को दारागंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि गंगा में नाव पर हुक्का पीने और नॉनवेज पार्टी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद ऋषियों ने लोगों से नाराजगी जताई थी।
लोगों ने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इस मामले में पुलिस ने हसन अहमद और मोहम्मद आसिफ नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बख्शी खुर्द दारागंज के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि 30 अगस्त को गंगा में नाव की सवारी करते हुए हुक्का पीते हुए युवकों ने नॉनवेज पार्टी की थी। इसका एक वीडियो भी बनाया गया था। सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने नाराजगी जताई। संतों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की मांग की। लोगों का कहना था कि युवकों ने ऐसी हरकत कर गंगा मां को अपवित्र कर दिया है।