उत्तराखंड के सुदूर गांव भी अब नाबालिग बच्चियों के लिऐ सुरक्षित नहीं रहा जहा के युवा सोशल मीडिया को हथियार बना युवतियों को प्रताड़ित करने से परहेज नहीं कर रहे है, ताजा मामला चमोली जनपद के थराली थाने अंतर्गत भेंटा गांव का है।
नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने व जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को रुद्रपुर से किया गिरफ्तार ।
दिनांक 18/02/2024 को वादिनी द्वारा थाना थराली में एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि प्रदीप सिंह उर्फ कुलदीप पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम भेटा थाना थराली जिला चमोली के द्वारा लॉकडाउन के दौरान मेरी नाबालिग पुत्री का नहाते हुए वीडियो बना लिया था जिसके आधार पर वह लगातार मेरी पुत्री का शारीरिक व मानसिक शोषण करता रहा और इसी दौरान उसके द्वारा दबाव बनाकर मेरी पुत्री से उसके अश्लील वीडियो मांगे गए और वीडियो को उसके द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जिसकी सूचना हमें कल प्राप्त हुई साथ ही पूछने पर मेरी पुत्री ने बताया कि प्रदीप उसे जान से मारने की धमकी भी देता है। वादिनी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त प्रदीप सिंह उर्फ कुलदीप के विरुद्ध थाना थराली में मु0अ0सं0 07/2024 अंतर्गत धारा 376,506 भादवि व धारा 4 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिस पर श्रीमती रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक महोदया , चमोली के आदेशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष थराली के निर्देशन में दिनांक 22/02/2024 को अभियुक्त प्रदीप सिंह को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया जिसे आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम
उ०नि० सुधा बिष्ट
अ०उ०नि० ललित मोहन सिंह
कां० लक्ष्मण सिंह
का० राजेंद्र रावत (सर्विलांस सेल )