उत्तराखंड में पत्रकारों के बीच उस समय शोक की लहर फैल गई जब वरिष्ठ पत्रकार विपुल गोयल के आकस्मिक निधन की खबर उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर उनकी बेटी ने दी। भावुक पोस्ट पर उनकी बेटी ने लिखा
“By your daughter,papa ap kha chale gaye papa,I will always love you and miss you
Papa ap ek cancer fighter and warrior ho or rahoge
Ap shahid huye ap papa ab ap rest Karo.
Rest in peace and go to heaven”
स्वर्गीय विपुल गोयल ANI के कुमाऊं ब्यूरो थे और विगत 30 वर्षो से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे। पिछले कुछ समय से वो कैंसर से पीड़ित थे और आज सुबह वो कैंसर से जंग हार गए। बेहद ही सौम्य, सरल व सहज स्वभाव के विपुल पत्रकारों, राजनेता, समाजसेवी और आम जनमानस के बीच अपनी बेबाक छवि के लिए लोकप्रिय थे।
उनके निधन की खबर आते ही उनके चाहने वालो में शोक की लहर फैल गई। इस दौरान राजू पाण्डे, हर्ष रावत, राजेश सरकार, शैलेंद्र नेगी, भागीरथ शर्मा, दिनेश मनसेरा, विनोद सिद्धि कांडपाल, दया जोशी, संदीप पाण्डे समेत तमाम पत्रकारों एवम शुभचिंतकों द्वारा शोक संवेदना प्रकट करी गई।
विपुल भाई प्रभु आपको बैकुंठ में स्थान दे और दुख की इस घड़ी में परिवारजनों को सहनशक्ति दे। uksangam आपको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता है।