वनभुलपुरा के दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही: विपिन पांडे, प्रदेश मंत्री भाजयुमो

हल्द्वानी : भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने भारत सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा से मुलाकात कर वनभुलपुरा में हुई हिंसा के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया।

बता दें कि बीती 8 फरवरी को हल्द्वानी के वनभुलपुरा में भीषण हिंसा व आगजनी हुई थी जिसमें करीब 6 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी और सैकडों की संख्या में पुलिस निगम कर्मी व पत्रकारों के साथ आम जन भी घायल हुए थे। जिसके संबंध में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे और भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला ने आज अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से मिलकर उनको घटना के सभी तथ्यों से अवगत कराया और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का आग्रह किया। बता दें कि वनभुलपुरा हिंसा व आगजनी का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद फरार है। प्रशासन द्वारा मुख्य आरोपियों के घर की कुर्की की जा चुकी है। इसे साथ ही हिंसा में शामिल लोगों को भी प्रशासन द्वारा लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,