उत्तराखंड के सीमांत शहर में सड़क पर बाहरी लोगो के विरोध में जनसैलाब उमड़ पड़ा।
पिथौरागढ़ के धारचूला शहर में सड़क पर उतरा जनसैलाब, बाहरी व्यापारियों को 15 दिन में धारचूला छोड़ने की मांग।
पिछले दिनों एक विशेष समुदाय के नाई की ओर से 2 नाबालिग बहनों को बहलाकर बरेली ले जाने के विरोध से शुरू हुआ आंदोलन।
कांग्रेस के विधायक पर बाहरी लोगों को संरक्षण देने का आरोप।
पिछले दिनों एक नाई की ओर से दो नाबालिगों को बहलाकर बरेली ले जाने की घटना के विरोध से शुरू हुआ आंदोलन बढ़ता जा रहा है। विभिन्न संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन कर बाहरी व्यापारियों को 15 दिन में क्षेत्र से बाहर भेजने की पुरजोर मांग की। प्रदर्शन के चलते धारचूला बाजार दिनभर बंद रहा जिसका असर नेपाल के बाजार पर भी देखा गया और बाजार में सुनसानी रही।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका विधायक धामी का पुतला
भाजपा पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने आंबेडकर पार्क के पास स्थानीय विधायक हरीश धामी का पुतला फूंककर विरोध जताया। उन्होंने विधायक पर बाहरी लोगों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया।
बृहस्पतिवार को कार्यकर्ता भाजपा नेता चंद्र मोहन जोशी के नेतृत्व में आंबेडकर पार्क के पास एकत्र हुए और विधायक धामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका। जोशी ने कहा कि विधायक की ओर से सदन में कहा गया है कि उनके बलुवाकोट पुलिस को फोन करने के बाद बीजेपी नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे स्पष्ट है कि विधायक बाहर से आकर क्षेत्र में व्यापार कर रहे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं।