
ट्रेनिंग सेंटर में सोते हुए मिले कॉन्स्टेबल ने जब सोने की वजह पूछी गयी तो उसने कुछ ऐसा जवान दिया कि पूरा सोशल मीडिया हिल गया और लोग हँसते हँसते लोटपोट हो गए। दरअसल उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर मे PT के दौरान कॉन्स्टेबल राम शरीक यादव सोते हुए पाये गये जिसके बाद उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया।
कॉन्स्टेबल राम शरीक यादव द्वारा सोने का कारण अत्यधिक भोजन करने का होना बताया गया। कॉन्स्टेबल यादव के अनुसार वो लखनऊ से सुल्तानपुर आया था जिसमे उसे सफर के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, थका हारा जब तो PT@सेंटर पहुँचा तो वो सही से भोजन नही कर पाया जिस कारण उसका पेट नही भर पाया।

उसके द्वारा इसी कारण सुबह के नाश्ते में 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी डाल और एक कटोरी सब्जी खा ली जिसके कारण उसे सुस्ती आ गयी और बीच कक्षा में सो गया। अपने किये की क्षमा माँगते हुए कॉन्स्टेबल यादव ने ऐसी गलती दुबारा ना करने की बात भी कही।


