राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में चल रही तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का समापन हुआ

Ad
ख़बर शेयर करें -

कालाढूँगी / कोटाबाग – राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग में चल रही तीन दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला के समापन में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर नवीन भगत उपस्थित रहे।


प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाए छात्र-छात्राओं के ना केवल व्यक्तित्व परिष्कार का माध्यम बनाती हैं , बल्कि उनको रोजगार के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान का माध्यम भी बनती हैं । उन्होंने कार्यक्रम की संयोजिका डॉ बिंदिया राही सिंह, उनकी टीम को सफल कार्यक्रम के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा करी। अवकाश के दिन भी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि छात्र-छात्राएं सीखने के लिए सदैव तत्पर और तैयार रहते हैं, आवश्यकता है एक सही मार्गदर्शक की एवं सही अवसर की। उन्होंने छात्र-छात्राओं से अपील करी कि महाविद्यालय में होने वाले हर कार्यशाला में उपस्थित रहें।

नंदी फाउंडेशन एवं कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कौशल विकास कार्यशाला के तृतीय दिवस में छात्र छात्राओं को मुख्य वक्ता विशेषज्ञ हर्षवर्धन सैनी के द्वारा यह बताया गया कि साक्षात्कार में किन-किन बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए । रिज्यूम, बायोडाटा व सीवी क्या होता है, इनमें क्या अंतर होता है इसे किस तरह तैयार किया जाना चाहिए और किस तरह तैयार कर एक अच्छी नौकरी प्राप्त की जा सकती है, इन सब बातों पर हर्षवर्धन सैनी के द्वारा चर्चा की गई ।

कार्यशाला का संचालन कार्यशाला की संयोजिका बिंदिया सिंह ने किया । इस अवसर पर कार्यशाला के मीडिया संयोजक प्रोफेसर हरीश जोशी, डॉक्टर आलोक पांडे, डॉक्टर विनोद , गोधन, छात्र संघ अध्यक्ष विनोद चंद्र सनवाल, प्रियंका बिष्ट , प्रियंका पांडे , गुंजन, निलाश्री, भावना भंडारी, दीक्षा, दीपिका पांडे, जितेश तिवारी, सूरज एवं शिवानी आर्यन आदि मौजूद रहे।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *