एम. आई. ई. टी.में देवभूमि युवा जागरण महोत्सव का हुआ समापन

रिपोर्टर – नीरज तिवारी
स्थान – कालाढूँगी

एम.आई.ई.टी कुमाऊं लामाचोड़ में दो दिवसीय देवभूमि युवा जागरण महोत्सव का आज रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।
महोत्सव में कई स्कूलों के बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी दर्शकों का मनोरंजन किया।
वही संस्थान में खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।

संस्थान के प्रबंध निदेशक बहादुर सिंह बिष्ट ने बताया कि वर्तमान समय में युवाओं को नशे से कि लत लग रही है जो युवाओं के भविष्य और समाज के लिए एक अभिशाप है, इसलिए संस्थान अपने कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को जागरूक करने के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए भी प्रशिक्षित कर रहा है। जिसमें राज्य व केंद्र सरकार का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

संस्थान के कार्यकारी निदेशक तरुण सक्सेना ने बताया कि संस्थान मुख्य रूप से स्वरोजगार, स्वास्थ्य और देशभक्ति के लिए युवाओं को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है। जिसके लिए समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों और स्वरोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। जिससे युवाओं में नशे जैसी गंभीर समस्या को दूर किया जा सके।

भाजपा के नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट ने संस्थान के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से युवाओं का मनोबल बढ़ता है और युवाओं की प्रतिभा को एक मंच मिलता है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में संस्थान द्वारा होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों को पूरा सहयोग देंगे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,