वर्ल्ड कप 2022 – वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक हुई, श्रीलंका के खिलाफ UAE के गेंदबाज मैयप्पन ने ली शानदार हैट्रिक, लेकिन मैच हारा UAE

Photo Courtesy : Google

नीरज तिवारी

T-20 वर्ल्ड कप 2022 (T-20 World Cup 2022) का आग़ाज़ हो चुका है। आज का एक क्वालीफायर मैच श्रीलंका (Sri Lanka) और UAE के बीच खेला। इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने UAE को 79 रनों के अंतर से हराकर अपनी उम्मीदें कायम रखी है।

लेकिन इस मैच का रोमांचक पल तब आया जब UAE के गेंदबाज कार्तिक मैयप्पन (Karthik Meiyappan) ने हैट्रिक ली। ये हैट्रिक (Hattrick) मैच में उस समय आई जब श्रीलंका मजबूत स्थिति में थी और उसके सिर्फ 2 ही खिलाडी आउट हुए थे और 110 से ज्यादा रन बन चुके थे। मैयप्पन ने पहले भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) को बासिल हामिद (Basil Hameed) के हाथों कैच आउट कराया फिर अगली ही गेंद पर असलांका (Asalanka) को विकेट के पीछे विरत्य अरविंद (Viirtya Arvind) के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई फिर बैटिंग के लिए उतरे कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) को बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की और UAE को खेल में वापस ला दिया। T-20 वर्ल्ड कप के इतिहास (History Of T-20 World Cup) की ये पांचवी हैट्रिक है। इस हैट्रिक के बाद UAE खेल में कुछ समय के लिए वापिस तो आया लेकिन श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका (Pathum Nissanka) अभी भी क्रीज पर डटे ही थे और 74 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को खेल में बनाए रखा, निशांका अंतिम ओवर में आउट हुए। श्रीलंका ने UAE को 152 रन का टारगेट दिया था जिसे UAE के बल्लेबाज पूरा हीं कर सके और मात्र 73 रन बनाकर ऑलआउट (All Out) हो गए। इस तरह श्रीलंका ने ये मैच 79 रनों से अपने नाम किया।

Photo Courtesy : Google

श्रीलंका के लिए स्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने 4 ओवर में मात्र 8 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए जिसमें उन्होंने 1 ओवर मेडेन भी डाला। हसरँगा का साथ दिया दुष्मांथा चमीरा (Dushmantha Chameera) ने जिन्होंने 3.5 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए जबकि महीस तीक्षणा (Maheesh Theekshana) ने 2 और प्रमोद मधुशान (Pramod Madhusan) एवं दसुन शनाका को 1-1 विकेट मिला। पथुम निशांका को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ दी मैच (Main Of The Match) दिया गया।

कल 18 अक्टूबर को पहला वार्म अप मैच (Warm Up Match) अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सुबह 8 बजे से खेला जाएगा एवं दूसरा और अंतिम वार्म अप मैच दोपहर 1:30 बजे से भारत (India) और न्यूजीलैंड (New zealand) के बीच खेला जाएगा।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,