#बायकॉट_बॉलीवुड पर क्या बोले सुपरस्टार अभिनेता सुनील शेट्टी

देश में आजकाल एक नया ट्रैंड चल रहा है जिसे #बायकॉटबॉलीवुड (boycott bollywood) के नाम से चलाया जा रहा है। इस ट्रैंड के चलते ही कुछ अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की करोड़ों की लागत से बनने वाली फिल्मों को खाली थियेटर का सामना करना पड़ रहा है। इसी बायकॉट बॉलीवुड पर सुपरस्टार अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपना बयान दिया है। शेट्टी ने साफ लफ्जों में कहा है कि मैं इस बायकॉट बॉलीवुड के बारे में हस्तक्षेप नहीं कर सकता। आइए जानते हैं विस्तार से।

इन दिनों बॉलीवुड की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और कमर्शियली हिट एक्टर अक्षय कुमार भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं। एक- एक कर अब तक कई फिल्में थिएटर्स से खाली हाथ लौट चुकी हैं। फिल्मों के बायकॉट पर अब अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे बॉलीवुड का सबसे बुरा दौर बताया है।

सुनील शेट्टी हाल ही में एक इवेंट में शिरकत करने के लिए रायपुर गए थे। जहां उन्होंने फिल्मों के बायकॉट करने पर अपनी राय दी और अफसोस भी जताया। डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने बायकॉट पर सवाल पूछे जाने पर कहा, ”हमने बहुत अच्छा काम भी किया है। हालांकि, लोग इन दिनों फिल्मों के सब्जेक्ट से खुश नहीं है और इसलिए हम इतने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उम्मीद है, इस पर विचार किया जाएगा।”

एक्टर ने बातचीत में आगे कहा, ”शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि यह सिर्फ एक बार की बात है, लेकिन अब हम लगातार देख रहे हैं कि लोग सिनेमाघरों में नहीं आ रहे हैं और मैं हस्तक्षेप नहीं कर सकता कि क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है।”

हालाँकि सुनील शेट्टी के फैन्स उनको पूरा समर्थन देते हुए दिख रहे हैं। उनके कुछ फैन्स से बात करने पर उन्होंने का कि सुनील शेट्टी बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनका नाम कभी किसी भी तरह के विवाद में नहीं आया और सुनील शेट्टी ने कभी भी देश या फिर किसी के खिलाफ भी बयान नही दिया। यही वजह है कि अभिनेता के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है।है।

Image Credit Instagram
Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,