हर घर तिरंगा अभियान में झंडा संहिता का उल्लंघन, परियोजना समन्वयक ने जिलों को लिखा पत्र

हर घर तिरंगा अभियान में लगातार हो रही झंडा संहिता के उल्लंघन मामले में परियोजना समन्वयक मोहम्मद असलम ने जिलों को पत्र लिख कर झंडा संहिता का पालन करने के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला?
जिला परियोजना समन्वयक द्वारा समस्त ग्राम विकास विभाग को आजादी का अमृत महोत्सव मे हर घर तिरंगा के आयोजन के सफल आयोजन के लिये झंडों की उपलब्धता करनी थी, इस कार्य के लिए विभिन्न संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूहों की मदद ली गयी वही जब झंडों की जाँच की गई तो पता चला कि कई संस्थाओं द्वारा झंडे को उसके अनुपात 3:2 के अनुरूप नही बनाया है।
मामले के संज्ञान में आते ही झंडा संहिता का आवश्यक रूप से पालन करने संबंधी निर्देश जारी किए गये।

क्या कहता है झंडा संहिता?
इसके अनुसार झंडे का अनुपात 3: 2 का होना चाहिए जैसे अगर झंडे की लंबाई 50 इंच है तो झंडे की चौड़ाई 75 इंच होनी चाहिये।

Himfla
Ad