उत्तराखंड: आईपीएस अजय रौतेला(कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स/निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखण्ड) हुए सेवानिवृत्त,

आज होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, उत्तराखण्ड, देहरादून में IPS अजय रौतेला,कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स/निदेशक, नागरिक सुरक्षा, उत्तराखण्ड देहरादून का सेवानिवृत्ति विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम अजय रौतेला का विभागीय अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा IPS अजय रौतेला को विभाग में किये कार्यों का संक्षेप में वर्णन करते हुये जिस प्रकार उनका मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त हुआ, जिससे विभागीय अधिकारियों की कार्य शैली में दक्षता में वृद्धि हुयी, उसके लिये धन्यवाद व्यक्त किया गया।

यहाँ बताते चले कि अजय रौतेला आईपीएस साल 2001 बैच मे आईपीएस कैडर मिला था जिसके बाद उनके द्वारा उत्तराखंड पुलिस में कई जिम्मेदारी निभाई गयी। वो कुमाऊं मंडल के IG भी रह चुके है।


विशेष रूप से IPS अजय रौतेला के अभिलेखों आर्म्स एम्युनिशन, विभागीय बिल्डिंग, वाहन, आदि के रखरखाव, विभागीय वाद, उपनल एवं होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के भत्तों का त्वरित भुगतान, बजट समीक्षा एवं आवंटन, सामग्री कय, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों के बैंक सैलरी पैकेज, आदि के सम्बन्ध में प्रयासों की विशेष रूप से सराहना की गयी। विभागीय अधिकारियों द्वारा अजय रौतेला को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। IPS अजय रौतेला द्वारा सभी को संबोधित किया गया। उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को उनके भविष्य के लिये शुभकामनायें दी गयी और यह संदेश दिया गया कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा, लगन, कर्तव्यपरायण के साथ और मिल-जुल कर करेंगे। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि विभाग के किसी भी व्यक्ति को यदि उनके मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ती है तो उनसे सम्पर्क कर सकता है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में होमगार्डस विभाग के डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल अमिताभ श्रीवास्तव एवं राजीव बलोनी, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, श्रीनगर गौतम कुमार मुख्य वित्त अधिकारी मामूर जहाँ, स्टाफ अधिकारी राहुल सचान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्यामेन्द्र कुमार साहू, नागरिक सुरक्षा मुख्य वार्डन सतीश अग्रवाल व अन्य वार्डन तथा अन्य विभागीय कर्मचारी, स्वयंसेवक आदि मौजूद थे।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.