उत्तराखंड: प्यार की आड़ में प्रेमिका से ऐंठ लिए लाखों,अंत में शादी के लिए मुकर गया प्रेमी।

Ad
ख़बर शेयर करें -

प्यार में प्रेमी को पाने की लालसा इस कदर बावला बना देती कि प्यार को पाने की लालसा में प्रेमी सर्वस्व न्यौछावर करने को तैयार हो जाता है । एसा ही एक मामला उधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र से सामने आया है यहां एक युवती ने जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि भीम नगर, काशीपुर निवासी एक परिवार के लोगों ने 10 जुलाई को उसे प्रताप पुर थाना काशीपुर के एक युवक से मिलवाया था।


उक्त युवक ने उससे शादी करने का झांसा देकर जसपुर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प लगाने के लिए प्यार की एवज में उससे लाखों रुपए ठग लिये। युवती ने उक्त युवक पर आरोप लगाया है कि वह विगत 2 सितम्बर को रात्रि करीब 9 बजे उसे अपना पेट्रोल पम्प दिखाने के बहाने अपनी कार में बैठा कर जसपुर लेकर आया और उसने शराब पीकर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की। युवती ने कहा है कि वह उसे दो माह से झांसा दे रहा था। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक व उपरिवार के 3 सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *