उत्तराखंड: किशोरी ग्रह में नाबालिग गर्भवती, प्रशासन में हड़कंप ।

Ad
ख़बर शेयर करें -

जिले के किशोरी गृह में एक नाबालिक लड़की गर्भवती निकल गई है जिससे काफी हड़कंप मचा हुआ है। अल्मोड़ा उत्तराखंड के किशोरी गृह में रह रही यह नाबालिक नेपाली मूल की है।इस मामले में अल्मोड़ा पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पिछले वर्ष भी नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा गया था और एक बार फिर से यह मामला सामने आया जिससे कि पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई। एवं किशोरी ग्रह प्रशासन अल्मोड़ा में भी घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।


आपको बताते चलें कि 14 वर्षीय नेपाली मूल की नाबालिक अपने स्वजनों के साथ अल्मोड़ा मुख्यालय में ही रहती थी उसके स्वजन उसे शिक्षा देना चाहते थे मगर पढ़ने लिखने की उचित व्यवस्था ना होने के कारण वह काफी परेशान थे जिसके बाद स्वजनों ने बीते 17 अगस्त को नाबालिक को किशोरी गृह अल्मोड़ा में रहने के लिए भेज दिया और वहां पर उसका दाखिला करवा दिया। बीते मंगलवार को जब किशोरी का स्वास्थ्य बिगड़ा तो उसे अस्पताल में ले जाया गया जहां पर इस बात की पुष्टि हुई कि वह पिछले 1 माह से गर्भवती हैं। इस मामले में जब पुलिस मौके पर पहुंची तो किशोरी कुछ भी नहीं बता पाई। बता दें कि नाबालिग किशोरी गृह में 1 सप्ताह से भी कम समय से रह रही है जबकि उसके पेट में 1 माह से अधिक समय का गर्भ है। पुलिस द्वारा किशोरी गृह अधीक्षिका की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *