ड्रग्स फ्री 2025 के अंतर्गत अल्मोड़ा पुलिस ने जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन के कर्मचारियों को नशा न करने के लिए किया प्रेरित।

Ad
ख़बर शेयर करें -

कमल कवि काण्डपाल।



मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” मिशन 2025 को साकार करने के लिये प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा विश्वव्यापी संस्था अल्कोहल एनोनिमस/ नारकोटिक्स एनोनिमस संस्था के सहयोग से जनपद अल्मोड़ा में वृहद स्तर पर नशा मुक्ति का सेमिनार /काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में सेना के जवान/पुलिस जवान/ स्कूली छात्र-छात्राओं/जनपद के समस्त विभागों/जन सामान्य/व्यापार मण्डल सहित समस्त वर्गों/ युवाओं को नशे से दूर रहकर खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा दी गयी।

इसी क्रम में अल्मोड़ा पुलिस लाईन सभागार में पुलिस के अधिकारियों व जवानों को SSP ALMORA ने नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए कहा कि नशा करने से पहले हमें अपने परिवार तस्वीर को अपनी आँखो के सामने लाकर सोचना चाहिए कि जो मै यह कदम उठा रहा हूँ, क्या मेरा परिवार व मेरे बच्चें मेरे नशा करने की आदत से खुश है, अगर नही तो फिर यह नशा करना ही क्यों है, जिससे हँसता,खेलता परिवार अस्त- व्यस्त हो जाय। एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी जवानों नशा ना करने के लिए प्रेरित किया गया ।


एल्कोहलिक ड्रग्स एनोनीमस संस्थान के अनुभवी सदस्यों द्वारा नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए बताया कि नशा व्यक्ति के नाश का कारण है, वे पूर्व स्वंय नशे के शिकार थे, परन्तु अब नशे से दूर रहकर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं, समाज को नशे की बुराई से दूर रहने हेतु जागरुक कर रहे हैं।
विकाश भवन सभागार में जिलाधिकारी कार्यालय/विकाश भवन अल्मोड़ा के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को एल्कोहाँलिक ड्रग्स एनोनीमस संस्थान के अनुभवी सदस्यों द्वारा नशे के विरुद्ध जागरुक करते हुए बताया कि किसी भी परिवार को तबाह करने के लिए उस परिवार मे एक नशा करने वाला व्यक्ति ही काफी है, जो पूरे परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा देता हैं। सभी से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने परिवार को खुश रखने के उपाय ढूंढने चाहिए ना कि दुखी करने के। विकाश भवन में उपस्थित सभी लोगों को नशा ना करने के लिए प्रेरित किया गया ।



नशा उन्मूलन जन- जागरुकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाईन अल्मोड़ा व विकाश भवन सभागार मे श्री कैलाश नाथ तिवारी डीडीओ अल्मोड़ा, श्री विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, लेखाकार श्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट , आयुर्वेदिक डा0 श्री अजीत तिवारी, श्री जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक अल्मोड़ा,वरि0 उ0नि0 श्री सतीश कापड़ी कोतवाली अल्मोड़ा, प्रधान लिपिक श्रीमती पुष्पा भट्ट, श्रीमती मंजू भण्डारी आंकिक, उ0नि0 सपु0 अयूब अली, उ0नि0 स0पु0 श्री हर्ष सिंह नेगी, उ0नि0 वि0श्रे0 श्री दामोदर कापड़ी, व अन्य पुलिस/जिला प्रशासन के अधि0/कर्म0 गण मौजूद रहे ।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *