UKSSSC पेपर लीक: 31वीं गिरफ्तारी खाकी पर लगा दाग, पुलिस विभाग तक पहुंच पेपर लीक मामले की आग।

Ad
ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने आज 31वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने यूक एसएससी पेपर लीक मामले से संबंधित मुकदमे की विवेचना के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बयान और साक्ष्यों के आधार पर आज अभियुक्त विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया।


एसटीएफ ने बताया कि अभियुक्त विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में जनपद उधम सिंह नगर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है अभियुक्त का भाई मनोज जोशी जो कनिष्ठ सहायक के पद पर था वह पूर्व में गिरफ्तार होकर वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

उन्होंने बताया अभियुक्त विनोद जोशी ने अपने भाई के साथ मिलकर वीडियो /वीपीडीओ भर्ती में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी में एक घर उपलब्ध कराया था जहां पर अन्य अभियुक्तों ने कई परीक्षार्थियों को रात में प्रश्न पत्र हल करवाया था साथ ही कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के साक्ष्य पर गिरफ्तार किया गया है।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *