जैसलमेर अपने रेगिस्तान के लिए प्रसिद्ध है और यह पानी की अत्यंत कमी मानी जाती है, मगर इस बीच जैसलमेर जिले में मोहनगढ़ क्षेत्र के 27 BD में ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान गैस के साथ पानी का बाहर निकलना चिंता का विषय बन गया है, पिछले 24 घंटे से लगातार बाहर निकलते पानी ने अब विकराल रूप ले लिया है जिसके बाद शासन प्रशाशन के लिए यह मामला अब सरदर्द बनता दिख रहा है। सतह से 800फुट नीच खुदाई के दौरान यह जलधारा फटी और देखते ही देखते इसने विकराल रूप ले लिया।
जैसलमेर में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान ज़मीन फटी, 22 टन की मशीन धसी। ज्वालामुखी लावे जैसा देख ग्रामीण हुए भयभीत, गैस का रिज़ाव जारी, ओएनजीसी को बुलाया मौके पर, 500 मीटर क्षेत्र को आवाजाही के लिये किया प्रतिबंधित, लगाई अस्थाई पुलिस चौकी।
पानी लगातार निकलता ही जा रहा है जिसके कारण क्षेत्र में एक अस्थाई झील बन गई है। वैज्ञानिक पहले ही दावा कर चुके हैं कि हजारों साल पहले सरस्वती नदी राजस्थान के रेगिस्तान से होकर बहती थी।