अजय भट्ट ने किया गरबा नाइट का शुभारंभ, सैकड़ों लोगों ने खेला गरबा

 

हल्द्वानी- नवरात्रों के बीच हल्द्वानी में देर रात तक गरबे की धुन में थिरके हल्द्वानी वासी। कठघरिया स्तिथ मोक्षा रिट्रीट द्वारा किए गए इस आयोजन का उद्घाटन माननीय सांसद नैनीताल श्री अजय भट्ट द्वारा किया गया,। श्री भट्ट द्वारा इस आयोजन को पर्यटन एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाला बताया, उनके द्वारा स्वयं भी गरबा खेल कर इस गुजराती नृत्य का आनंद लिया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया द्वारा भी कार्यक्रम के आयोजन को क्षेत्र के लिए एक बेहतर अनुभव बताया और कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन से उत्सर्जित होने वाले रोजगार को बढ़ावा मिलता है और क्षेत्र के ग्रामीणों को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी मिलती है।

आयोजन करता अजय शाह एवं संदीप सिंह द्वारा बताया गया की गुजरात के लोकनृत्य गरबा का चलन पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है और राधा कृष्ण की जोड़ी को समर्पित है। इस दौरान सैकड़ों के संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

 

 

 

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,