जनता से जुड़ाव ही हमारी सच्ची ताकत: महेंद्र भट्ट


हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रदेश के जनमानस को समर्पित: पुष्कर धामी
दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करे: रेखा वर्मा
जनता से अपना सीधा संवाद रखे: श्री अजेय

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में भाजपा नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों व ज़िला अध्यक्षों की प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुई । बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदेश प्रभारी श्रीमती रेखा वर्मा प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री अजेय ने पदाधिकारियों को सम्बोधित किया ।


बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी अपने काम के बलबूते से इस मुकाम पहुँची है । सामाजिक परिवर्तन की दिशा में भारतीय जनता पार्टी ने चिंतन और मनन के आधार पर समाज को अपने से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों में सभी कार्य योजना समाज को केंद्रित करके बनती है। सरकार के सभी निर्णय निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंच रहे हैं और उसी का परिणाम स्वरूप 2022 में भाजपा सरकार प्रदेश में दोबारा स्थापित हुई है । वह अपने आप में दर्शाता है कि हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रदेश के जनमानस को समर्पित थी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते मिशन 2024 में जुटने का आह्वान किया ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुभकामनाएँ देते हुए कहा भाजपा सेवा, संकल्प और समर्पण के मूल्यों पर चलती है उन्होंने कहा की भाजपा में अनेकों योग्यवान कार्यकर्ता है और हमें सभी को एक साथ मिलकर संगठन के कार्यों को गति देना है । बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड राज्य भौगोलिक दृष्टि से आपदाओं से ग्रसित राज्य है कब कहां आपदा आ जाए इसका पूर्व अनुमान लगाना अभी तक संभव नहीं हो पाया है, इस स्थिति में समाज को साथ लेकर उस भयावह स्थिति से निपटने के लिए उस तरफ बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा मात्र हमारी ऐसी सरकार है जो अपने निर्णयों को और अपने कामों को समाज के सामने प्रत्येक वर्ष रखती है जिससे हमारे काम करने के तरीके और हमारी पारदर्शिता से प्रदेश वासी समय-समय पर अवगत होते रहते हैं। महेंद्र भट्ट ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के केंद्र में देश का सामान्य वर्ग है। भाजपा की दोनों ही स्तर की सरकारों ने सामान्य लोगों के जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए कई अहम प्रयास किए हैं।
उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी व लोकसभा सांसद रेखा वर्मा ने बैठक में आहवान किया कि सभी अपने-अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए अभी से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाये। उन्होंने कहा, मोदी- धामी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। विपक्ष आज मुद्दा विहीन है इसीलिए वह झूठ और भ्रम के सहारे लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा है। ऐसे में हम सबकी यह जिम्मेदारी बन जाती है कि हम विपक्ष के झूठ को बेनकाब करें।
प्रदेश महामंत्री संगठन श्री अजेय ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम पार्टी व समाज में अपना अच्छा व्यवहार स्थापित कर ही आगे बढ़ सकते हैं। सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा बनाई गई योजनाओं को जनता को फायदा दिलवाने के लिए घर घर जाने के लिए आह्वान का भी आह्वान उनके द्वारा किया गया । उन्होंने बैठक में विभागों-प्रकोष्ठों की कार्ययोजना से पदाधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र और जिले स्तर पर विभाग-प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नए दायित्वों से जुड़े लोग जनता से अपना सीधा संवाद रखे और संगठन की नीतियों को जन-जन से जोड़कर इसे और अधिक व्यापक बनायें।
प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि भाजपा की यह रीति-नीति रही है कि पद उसके लिए शोभा नही बल्कि जन सरोकारों से जुड़कर सेवा के भाव को गांव, मोहल्ले तक ले जाना है। जिन लोगों को नए दायित्व मिले है, वह ईमानदारीपूर्वक 2024 के लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाये।उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम मैं जिस प्रकार से उत्तराखंड के विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर यहां के विषयों पर गहनता से चर्चा करते हैं वह हम सभी के लिए गौरव का विषय है। मन की बात के कार्यक्रम बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुनना चाहिए। जिस प्रकार से मोदी जी ने कहा कि 100 वर्षों में भारत किस स्थिति में खड़ा होगा उस पर आज से ही विचार करना होगा।
बैठक का शुरूआत दीप प्रज्जवलन और वंदेमातरम् गीत से हुआ।
बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने किया। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, कौशतुभा नंद जोशी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान, सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.