सरकार के ढुलमुल रवैए से युवाओं में रोष, प्रदर्शन कर चितई गोलज्यू मंदिर में लगायेंगे न्याय की गुहार।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में हुई धांधली से मेहनती युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। सरकार द्वारा जांच पड़ताल का हवाला देकर आगामी परीक्षाओं एवं परीक्षा परिणामों में अनौपचारिक रोक लगा दी है या फिर यूं कहें कि तारीख पर तारीख थोपी जा रही है। मेहनती युवाओं में सरकार के ऐसे ढुलमुल रवैए काफी रोष है।इधर अल्मोड़ा के युवाओं ने गुरुवार को गांधी पार्क आल्मोड़ा में बैठक कर बेरोजगार युवाओं के भविष्य से हो रही अनदेखी पर विचार विमर्श करते हुए आगामी रणनीति तैयार की।

युवाओं ने तय किया कि वो अपनी मांगों को लेकर 29 अगस्त से 31 तक जिला मुख्यालय अल्मोड़ा में प्रदर्शन करेंगे एवं राज्य भर के बेरोजगार मेहनती युवाओं के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ चितई गोलज्यू मंदिर में न्याय की गुहार लगायेंगे।

प्रदर्शन की रूपरेखा –
•29 अगस्त को अल्मोड़ा एवं आसपास के युवा चौघानपाटा मे एकत्र होकर 11 बजे से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमे कला और संस्कृति के माध्यम से भी अपनी बात रखी जायेगी।
•30 अगस्त को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
•31 अगस्त को चितई गोलू देवता दरबार मे पीड़ित विद्यार्थियों को न्याय के लिए अर्जी दी जायेगी।

युवाओं की मांगें – • उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले में Cbi जाँच हो एवं दोषियों के खिलाफ शीघ्र कड़ी कार्रवाई हो। • परीक्षा कैलेंडर जारी हो जिसमे परीक्षा की विज्ञप्ति से लेकर परीक्षा परिणाम तक अंकित हो एवं उसी अनुसार परीक्षाएं संपन्न हो। • धांधली के चलते जो पेपर रद्द हो रहें उनकी नई विज्ञप्ति शीघ्र जारी हो। • धांधली की जांच में लग रहे समय से जो अभ्यर्थी अपनी आयुसीमा को पार कर रहे हों उनको आयुसीमा में उचित मे छूट मिले।

गांधी पार्क अल्मोड़ा में हुई बैठक में ज्योति भट्ट, भास्कर भौर्याल, आशीष पंत प्रेम कुमार आदि युवा शामिल थे उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार निर्दोष युवाओं के साथ आरोपियों जैसा व्यवहार कर रही है एवं आगामी परीक्षाओं एवं परीक्षाफलों में विलंब कर युवा बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। युवाओं ने बताया कि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो आगे मजबूर होकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Himfla
Ad