सुनील शेट्टी की आने वाली वेब सीरीज धारावी बैंक का ट्रेलर हुआ रिलीज, 19 नवम्बर को MX PLAYER पर होगी रिलीज

Ad
ख़बर शेयर करें -

नीरज तिवारी


सुपरस्टार फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की आने वाली वेब सीरीज (Web Series) का ट्रेलर (Trailer) हुआ रिलीज। अभिनेता ने ट्वीट (Tweet) कर ये जानकारी दी। सुनील शेट्टी ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट करके ये जानकारी दी कि उनकी आने वाली वेब सीरीज धारावी बैंक (Dharavi Bank) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और 19 नवम्बर को ये सीरीज एमएक्सप्लेयर (MX Plyar) पर रिलीज होगी।

धारावी बैंक का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर #Sunielshetty #DharaviBank #Dharavibanktrailer ट्रैंड करने लगा। सुनील शेट्टी के फैन्स ट्रेलर को खूब शेयर कर रहे हैं। ट्रेलर की तारीफ में बहुत सारे सेलेब्रिटीज ने ट्वीट किया है। सभी को सुनील शेट्टी का नया अवतार पसंद आ रहा है।

आपको बता दें कि धारावी बैंक में सुनील शेट्टी मुख्य अभिनेता हैं उनके सहायक अभिनेता विवेक ओबेराय (Vivek Oberao) हैं। इस वेब सीरीज में सुनील शेट्टी थलाइवा नाम के एक डॉन के किरदार में नज़र आने वाले हैं। उनका नया लुक काफी वायरल (Viral) हो रहा है, आम जनता के साथ साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज (Bollywood Celebrities) और राजनेताओं ने भी उनके लुक की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर की है। फैन्स सुनील शेट्टी के लुक और धारावी बैंक के ट्रेलर को लगातार शेयर कर रहे हैं जिससे ये ट्वीटर पर ट्रैंड कर रहा है।

Himfla
Ad
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *