सुनील शेट्टी की डेब्यू वेब सीरीज धारावी बैंक बनी दुनिया की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली वेब सीरीज

नीरज तिवारी
90 के दशक के एक्शन सुपरस्टार सुनील शेट्टी (SUNIEL SHETTY) ने अब डिजीटल (OTT) डेब्यू भी कर दिया है। एम एक्स प्लेयर (MX PLAYER) पर धारावी बैंक (DHARAVI BANK) के नाम से उनकी वेब सीरीज 19 नवम्बर को रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही सीरीज ने धमाल मचा दिया है। ट्विटर(Twitter), इंस्टाग्राम(Instagram), फेसबुक(Facebook), हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में धारावी बैंक और सुनील शेट्टी ट्रैंड कर रहा है।

गौरतलब है कि धारावी बैंक एक ऐसी सीरीज है जिसका इंतज़ार दर्शकों को काफी लंबे वक़्त से था। इस सीरीज में सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं उनके साथ विवेक ओबेराय (VIVEK OBERAI), सोनाली कुलकर्णी, ल्युक केनी, फ्रेडी दारूवाला, चिन्मय मांडलेकर, रोहित पाठक आदि उम्दा कलाकार सहायक की भूमिका में हैं। धारावी बैंक एक डॉन थलाईवन (THALAIVAN) की कहानी है जो मुंबई की धारावी में रहता है और वहाँ के लोगों के लिए वो मसीहा है, लेकिन पुलिस और राजनीति के कुछ लोग उसे अपना दुश्मन मानते हैं और उसको खत्म करना चाहते हैं। पुलिस और राजनीति की थलाईवा से सीधी जंग की कहानी है ये धारावी बैंक। जिसे दर्शकों द्वारा अपार प्यार मिल रहा है।

IMDb पर दुनिया की सबसे ज्यादा रेटिंग पाने वाली सीरीज बनी धारावी बैंक

धारावी बैंक को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है। दर्शक सुनील शेट्टी के इस नए अवतार को खूब पसंद कर रहे हैं। दर्शक सुनील शेट्टी को अब अन्ना(ANNA) के साथ साथ थलाईवा के नाम से भी पुकार रहे हैं। धारावी बैंक अभी तक की दुनिया की सबसे ज्यादा रेटिंग (MOST RATED WEB SERIES) पाने वाली सीरीज बन गयी है। IMDB पर से अभी तक 9.7 की रेटिंग मिल चुकी है जो कि दुनिया में अभी तक किसी को नहीं मिली। धारावी बैंक के बाद दूसरे नम्बर पर गेम्स ऑफ थ्रोन (GAMES OF THRON) आती है जिसे अभी तक 9.5 की रेटिंग प्राप्त है।

धारावी बैंक की सफलता से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सुनील शेट्टी का दौर फिर से वापिस आ गया है। दर्शक फिर से उनको देखने के लिए उत्सुक हैं।
सुनील शेट्टी की भविष्य में कई बड़े बजट की फिल्में और वेब सीरीज आ रही हैं। जिनमें इन्विजिबल वूमेन, हेरा फेरी 3, आवारा पागल दीवाना 2 आदि प्रमुख हैं।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,