
वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्त्वाधान में 16 से 18 सितंबर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नैनीताल की 18 सदस्यी टीम कल रात देहरादून रवाना हो गयी । नैनीताल के कोऑर्डिनेटर आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि टीम काफी संतुलित हैं और काफी अनुभवी खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं। अपने वक्तव्य में बताया कि इस तरह के टूर्नामेन्ट वेटरन्स खिलाड़ियों में एक नया जज्बा एवम उत्साह जागृत करेगा। नैनीताल के कैप्टन पंकज गुरुरानी ने बताया कि हमारी टीम अपने खेल से सब का दिल जीत लेगी। एवम एक नयी पहचान बनाएगी।इस अवसर टीम के सभी खिलाड़ी उपस्थित रहे।अनूप जखमोला,किशन अनेरिया, लीला कांडपाल,कमलेश जोशी,अनिल नेगी, सुरेंदर सिंह, विजय आर्य,साजिद खान,जगमोहन उपाध्याय, दीवान,प्रशांत भंडारी,योगेश चौहान,विजयपाल,सचिन बेलवाल,पंचम कठैत,तेजू भंडारी इस टीम के साथी खिलाड़ी है। यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय दिग्गजों द्वारा भी आज से वेटरन क्रिकेट की शुरुआत की जा रही है।

