मुहर्रम मनाया, अमन चैन की दुआ मांगी

:शाकिर हुसैन
कालाढूंगी। पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की यादगार में मनाए जाने वाले मोहर्रम पर मंगलवार को देर रात निर्धारित स्थानों से होकर बोर पुल कर्बला पहुंचा जहा ताजियो को सापुर्ददेखाक कर देश में अमन चैन की दुआ मांगी गई।वही इससे पूर्व अखाड़ा हेदरी द्वारा हैरत एंगेज करतब भी दिखाए गए। वही की रात 9 तारिक को हजरत इमाम हुसैन व उनके साथ कर्बला में शहीद हुए उनके जां निसारों को खिराजे अकीदत पेश की गयी। मोहर्रम कमेटी के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की तरह ताजियों को निर्धारित स्थानों पर घुमाया गया तथा घरों में शहीद-ए- कर्बला के नाम की फातिहा ख्वानी व न्याजें भी की गयीं। मोहर्रम की सात तारीख मो आलम दारी व नो को क्षेत्र भर में ताजियों का जुलूस निकाला गया है तथा आज दस तारीख को ताजियों को मुख्य हाईवे से होते हुए बोरपुल स्थित कर्बला में दफनाया जाता है। इस दौरान अखाड़ा हैदरी के कलाकार अपने अखाड़े का करतब भी दिखाते हैं।
इस दौरान कमेटी के मो. इस्लाम. वकील अहमद. अब्दुल सलाम. अलीम अहमद. जाहिद हबीबी. रईस अहमद. शहजाद हुसैन, मो,नाजिम, मेहंदी हसन. अलाउद्दीन. मो. असलम. मो. शाहिद. शराफत कुरैशी. मो. मेहताब. ताहिर कादरी. शाकिर हाजी निजामुद्दीन. मेहमूद हसन बंजारा. शहीद हुसैन. रईस भारती. मो. शहजाद. मो, दानिश,नदीम अहमद,नईम अहमद. जाहिद हुसैन सहित सुरक्षा के मद्देनजर थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। वही एल,आई,यू,से एम, एस,नेगी,तहसील से नायब तहसीलदार वाई,के,पांडे,जाहिद हुसैन,इमरान खान आदि मौजूद रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,