![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2023/03/images-79-585x470.jpeg)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2024/04/Ad-XorbitEv.jpeg)
अभ्यस्थ अभियुक्तों के विरूद्द अभियान चलाकर थाना काठगोदाम पुलिस ने 01 को जिलाबदर व 08 के विरूद्द 110 गुण्डा एक्ट के विरुद्ध की कार्यवाही।
संक्षिप्त विवरण- पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के धर पकङ एवं कङी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में *श्री हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में *श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम* द्वारा ऐसे अभ्यस्थ अभियुक्त जो शातिर एवं अपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्ति है, जो आये दिन अवैध शराब की तस्करी ,सट्टे व जुआ की खाई बाडी ,चोरी चकारी लडाई झगडा कर अवैध रूप से धनोपार्जन करते रहते है तथा लोक शान्ति को भंग करते रहते है इनके भय एवं आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति इनके विरूद्ध रिपोर्ट लिखाने को तैयार नही होता है । जिनका समाज में स्वछन्द रहना समाजहित न्यायोचित प्रतीत नही हो रहा है जिससे जनता पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है इनके विरूद्द थाना काठगोदाम में निम्न अभियोग पंजीकृत है ।*1- अनिल कुमार उर्फ वशु आगरी पुत्र रमेश चन्द्र आर्या निवासी बेड़ीखत्ता दमुवाढुंगा थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल ।*(i)-FIR N0 28/16 धारा 324/504/506 भादवि चालानी थाना काठगोदाम (ii)-FIR N0 01/22 धारा 380/ 457/ 511 भादवि चालानी थाना काठगोदाम *2- धीरज आर्या पुत्र ओमप्रकाश निवासी बेड़ीखत्ता दमुवाढुंगा काठगोदाम ।*(i)-FIR N0 01/22 धारा 380/ 457/ 511 भादवि चालानी थाना काठगोदाम *3- सुरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र डूंगर सिंह नेगी निवासी बद्रीपुरा थाना काठगोदाम जनपद नैनैनीताल*(i)-FIR N0 57/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम *4- फुरकान अंसारी पुत्र भूरे मियां निवासी इन्द्रा कालोनी काठगोदाम जनपद नैनीताल*(i)-FIR N0 115/22 धारा 13 जुआ अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम *4- कमल शाह पुत्र स्व0 भवानी शाह निवासी शीतलापुरी रानीबाग* (i)-FIR N0 178/22 धारा 21/60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम *5- मो0शादाब उर्फ शादाब खान पुत्र आफताब हुसैन निवासी गौला बैराज थाना काठगोदाम*(i)-FIR N0 118/22 धारा 13 जी एक्ट चालानी थाना काठगोदाम *6-मंसूर अली उर्फ शिब्बू पुत्र मुनब्बर अली निवासी कालटैक्स नियर एसएसबी कैम्प काठगोदाम*(i)-FIR N0 184/22 धारा 13 जूआ अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम *7- वसीम पुत्र मो0 यासीन निवासी गौलाहैड नियर नगर निगम इण्टर कालेज*i)-FIR N0 185/22 धारा 13 जी एक्ट चालानी थाना काठगोदाम *8- श्याम आर्या पुत्र नन्दन आर्या निवासी बेङी खत्ता दमुवाढूगां थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल*i)-FIR N0 120/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम चालानी थाना काठगोदाम *9 – लक्ष्मण सिंह सामन्त उर्फ कालू पुत्र सोबन सिंह निवासी पुरानी चुंगी काठगोदाम*i)-FIR N0 38/17 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना काठगोदाम i)-FIR N0 49/21 धारा 392//491 भादवि चलानी थाना काठगोदाम। उपरोक्त अभियुक्तो के विरूद्द ¾ गुण्डा नियंत्रण अधिनियम व 110 जी सीआरपीसी के तहत जरिये चालानी रिपोर्ट मा0न्या0 प्रेषित की गई है । क्षेत्र में अशान्ति फैलाने वाले व आदतन अपराधियों के विरूद्द गुण्डा एक्ट / जिलाबदर एवं अन्य कङी कार्वयाही की जायेगी ।
![Himfla](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/07/Himfla-Logo.png)
![](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2023/07/Ad-RedRice.jpeg)
![Ad](https://uksangam.in/wp-content/uploads/2022/08/Ad-Reeta-Pandey.jpeg)