हांफ गया उड़न खटोला नहीं चढ़ पाया पहाड़,धरी रह गई सारी तैयारियां।

देहरादून से अल्मोड़ा के लिए आज हेलीसेवा की शुरुआत हुई।सीएम धामी ने देहरादून से इस हेली सेवा को फ्लैग ऑफ भी किया, मगर यह उड़ान अल्मोड़ा नहीं पहुंच पाई। अल्मोड़ा के टाटिक हैलीपैड पर इस उड़ान को पहुचना था, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां की थी। स्वागत के लिए छोलिया नृत्य की टीम बुलाई गई थी। हैली सेवा के शुभारंभ देखने के लिए मौके पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ी थी, लेकिन उड़ान कैंसल होने के कारण प्रशासन के साथ ही सभी लोगों को मायूस होना पड़ा। बताया जा रहा है कि नैनीताल में मौसम खराब होने के कारण इस उड़ान को कैंसल करना पड़ा।



हेलीसेवा के शुभारंभ को लेकर हैलीपैड पहुंचे स्थानीय विधायक मनोज तिवारी ने उड़ान कैंसल होने पर सरकार को घेरा। मनोज तिवारी ने कहा सरकार की व्यवस्थायें ही खराब हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार में यह हैलीपैड बनाया गया, लेकिन यह सेवा उस वक्त हम शुरू नहीं कर पाए। अब वर्तमान सरकार ने इसको शुरू करने का आश्वासन दिया, लेकिन उड़ान आज अंतिम समय में पंतनगर से कैंसल कर दी गई। जिससे लोगों में काफी मायूसी है।

उत्तराखंड:पर्वतीय अंचलों को मुख्यमंत्री की सौगात,अब उड़न खटोले से नपेगी पहाड़ों की डगर।

वहीं, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा उड़ान सेवा के तहत सरकार ने यह सेवा शुरू की है। जिससे पहाड़ के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। आज मौसम की खराबी से यह उड़ान नहीं पहुंच पाई है। जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी। साथ ही किराए को कम करने को लेकर वह सरकार से भी बात करेंगे।

Himfla
Ad