दिल्ली हल्द्वानी मार्ग से एक्सक्लूसिव: परिवहन विभाग द्वारा अनुबंधित ढाबों पर रेट लिस्ट का पता नहीं,वसूले जा रहे हैं मनमाने रेट ।

उत्तराखंड में नई सरकार बनने के बाद जहां परिवहन मंत्री समेत सूबे के मुख्यमंत्री राज्य के यात्रियों को सुविधाजनक व्यवस्थाओं के दावे करते हैं वहीं उनके इन दावों की पलीता लगा रहें हैं सरकार द्वारा अनुबंधित ढाबे जहां कोई रेट लिस्ट नहीं लगी हुई है और ढाबा संचालकों द्वारा मनमाने ढंग से खाने के दाम वसूले जा रहे हैं।

दिल्ली से हल्द्वानी यात्रा करते हुए जब हमने गढ़ मुक्तेश्वर के समीप शिवम ढाबा पर यात्रियों के साथ भोजन किया तो यहां की व्यवस्थाएं अस्त व्यस्त थी बगैर रेट लिस्ट के हाफ प्लेट दाल चावल के 100 रूपये लेने पर जब वहां के स्टाफ से सवाल किया तो उनके द्वारा मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया।

परिवहन विभाग उत्तराखड द्वारा अनुबंधित ढाबों पर कर्मचारियों का व्यवहार।

कुल मिलाकर जिस तरह उत्तराखंड सरकार के जिम्मेदार लोग बड़ी बड़ी बाते करते हैं एवं समय समय संचालित व्यवस्थाओं की छापेमारी की भी बातें सामने आती हैं उसके बावजूद भी बेलगाम ढाबा संचालकों पर इतनी मेहरबान क्यों?

जब रेट लिस्ट नहीं होने पर वहां उपस्थित कर्मचारियों से पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया कि रेट लिस्ट बनने को गई हुई है कब तक बनकर आयेगी इसका उनके पास कोई जवाब नहीं था ‌

Himfla
Ad