क्रिकेट: टेस्ट मैच हुआ रोमांचक, पंत ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड।

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया है। चौथे दिन भारत की दूसरी पारी 245 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 66 और ऋषभ पंत ने 57 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने चार विकेट झटके।

ऋषभ पंत ने पहली पारी में बनाए 146 रन और दूसरी में 57 रन 

ऋषभ पंत ने मैच की पहली पारी में 146 रन की पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में भी उन्होंने 57 रन बनाए। इस तरह से दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंनें 203 रन बना दिए। ये मैच एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जा रहा है। इससे पहले किसी भी भारतीय खिलाड़ी का सबसे बड़ा स्कोर 200 रन था, जो विराट कोहली ने साल 2018 में बनाया था। अब इस मामले में ऋषभ पंत विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। साल 2018 की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बर्मिंघम में ही खेला गया था, तब विराट कोहली ने पहली पारी में शतक लगाया था और दूसरी पारी में अर्धशतक ठोका था। हालांकि इसके बाद भी भारतीय टीम ये मैच 32 रन से हार गई थी। विराट कोहली से पहले ​बर्मिघम में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था। एमएस धोनी ने साल 2011 में यहां पर 151 रन बनाए थे। वहीं इससे भी पहले की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने साल 1996 में 146 रन इसी मैदान पर ठोके थे। हालांकि अब तो ऋषभ पंत सभी से आगे हैं। 

एक ही मैच में कई रिकॉर्ड ऋषभ पंत ने किए ध्वस्त 
इतना ही नहीं, ऋषभ पंत ने कुछ और भी कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। ऋषभ पंत अब इंग्लैंड में किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

उन्होंने 1950 में वेस्टइंडीज के क्लाइड वालकॉट की ओर से बनाए गए 182 रनों (14, 168) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ऋषभ पंत ने 69 साल पुराने एक और रिकॉर्ड को तोड़ा। उनसे पहले एशिया के बाहर एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विजय मांजरेकर के नाम था। मांजरेकर ने 1953 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में दोनों पारियों में कुल 161 रन बनाए थे। अब ऋषभ पंत ने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में 203 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.