Breking news:देहरादून के रायपुर में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात, रायपुर में पुल बहा। देखिए विडियो

Ad
ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी।देहरादून जिले के रायपुर ब्लाक में शनिवार की तड़के बादल भी फट गया।सरखेत गांव के लोगों ने बताया कि यह घटना तड़के करीब 2.45 बजे की है। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इसके साथ ही देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए। भारी बारिश की वजह से मालदेवता पर बना पुल भी बह गया है।



सौंग नदी पर बना पुल बारिश के चलते टूटा।



रायपुर ब्लाक में बादल फटने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने बताया कि गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया है, जबकि कुछ लोगों ने एक रिसॉर्ट में शरण ली है. इसके अलावा शुक्रवार से लगातार शुरू हुई मूसलाधार बारिश की वजह से देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप ले लिया. बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।

तमसा नदी के उफान पर होने की वजह से माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है. तालाब भी क्षतिग्रस्त हो गया है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि भगवान की कृपा से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है‌।

स्कूलों की छुट्टी इधर शिक्षा अधिकारी देहरादून ने समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विद्यलय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विद्यलय / आंगनवाडी केंद्र को निर्देशित किया है की ज़िला अधिकारी देहरादून के द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में भारी वर्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 20-08-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे। साथ ही यदि किसी विद्यलय में आज परीक्षा होनी हो तो उस स्थिति में विद्यालय बंद नही रहेगा।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *