राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में आजादी का अमृत महोत्सव जारी है

शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग नैनीताल में आजादी का अमृत महोत्सव जारी है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज परंपरागत परिधान प्रस्तुति प्रतियोगिता का आ योजन किया गया । जिसमें छात्राओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया । एक से एक प्रस्तुति दी गई और सभी प्रस्तुतियां सराहनीय रही। निर्णायक मंडल डॉक्टर आलोक पांडे ,डॉक्टर बिंदिया सिंह के अनुसार मीनाक्षी पांडे, दीपिका पांडे, प्रियंका पांडे, कुमारी ज्योति, नीला श्री, कुमारी प्रीति बदानी आदि छात्राओं की प्रस्तुति मनोहारी रही ।छात्राओं ने उत्तर प्रदेश की वेशभूषा, पश्चिम बंगाल की वेशभूषा पंजाब की वेशभूषा उत्तराखंड की वेशभूषा ,महाराष्ट्र की वेशभूषा, पहनकर वहां की संस्कृति वहां के खानपान रीति-रिवाजों के बारे में विस्तार से बताएं ।निर्णायक मंडल के अनुसार सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा ।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत जी ने कहा कि भारत की संस्कृति सभ्यता अनेकता में एकता का परिचायक है ,भले ही हमारी बोलचाल खानपान वेशभूषा रीति रिवाज अलग-अलग हैं पर सबसे पहले हमारी पहचान हमारा भारतीय होना है ।भारत की यही विशेषता भारत को विश्व गुरु का दर्जा प्रदान करती है। कार्यक्रम के संयोजक डॉ हरीश चंद्र जोशी ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी ।

इस अवसर पर डॉक्टर पारितोष , डॉ दिनेश व्यास ,डॉक्टर भावना जोशी, डॉ सुनीता बिष्ट, डॉक्टर सत्य नंदन भगत ,डॉक्टर विनोद कुमार उनियाल ,समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ हरीश चंद्र जोशी ने किया।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,