भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऊपर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। भारतीयों के बीच tax वाली ताई नाम से मशहूर निर्मला सीतारमण आपने अजीबो गरीब तर्कों और करो को लगानी जाती रही है।
Khotaa sikkaa के नाम से इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के शेयर होने के बाद यह intagram, फेसबुक और x पर वायरल हो गया है। यह पहली बार है जब किसी के द्वारा सीधे सीधे वित्त मंत्री के ऊपर कटाक्ष गाना गा कर किया हो। पिछले दिनों पॉपकॉर्न और सेकंड हैंड गाड़ी बेचने पर लगाए गए GST को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की चहोतरफ़ निंदा हो रही थी।