जोमैटो एप की मदद से हुआ कमाल,खोज निकाला गया एक साल बाद परिवार का लाल।

Ad
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के राजुपरा क्षेत्र से एक साल पूर्व लापता हुए युवक को राजपुरा पुलिस ने जोमेटो फूड कंपनी की मदद से हरियाणा गुड़गांव से सकुशल बरामद कर लिया है। सोमवार को कपिंद्र को गुरुग्राम से सकुशल बरामद कर हल्द्वानी लाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पिछले 1 साल से गायब युवक कपिंद्र की तलाश जोमैटो फूड कंपनी के मदद से की गई, युवक की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा युवक को सुरक्षित उनके परिजनों के पास पहुंचाया गया।


जिस पर युवक के परिजनों ने पुलिस का आभार भी जताया। पुलिस के मुताबिक गायब युवक का नाम कपिंद्र है जो कि 1 वर्ष पहले नौकरी की तलाश में दिल्ली जाने की बात कहकर घर से चला गया और कुछ समय बाद परिजनों से संपर्क टूटने पर उसका कोई पता नहीं चल पाया जिसके बाद परिजनों ने राजपुरा चौकी में कपिंद्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई और सीओ हल्द्वानी व कोतवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार राजपुरा चौकी प्रभारी दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके बाद पुलिस ने कपिंद्र की पुरानी पासबुक चेक करके केवाईसी अपडेट कराई तो उससे लेनदेन की जानकारी मिली और लोकेशन के आधार पर पुलिस द्वारा कपिंद्र को गुरुग्राम हरियाणा से ढूंढ कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद कपिंद्र और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना ना रहा।

Himfla
Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *