हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के पंचक्की चौराहा के पास रहने वाले बिजली व्यापारी अचानक गायब हो गये, जिसके बाद परिजनों द्वारा उनकी गुमशुदगी थाना काठगोदाम में दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा गायब व्यापारी संतोष बहुगुणा की खोजबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस को संतोष बहुगुणा की स्कूटी दमुवाढूंगा चंबल पुल के पास मिली है। साथ ही परिजन और पुलिस लगातार संतोष बहुगुणा की खोजबीन कर रही है।
आपको बता दें संतोष बहुगुणा बिजली संबंधित कार्य भी करते हैं, साथ ही थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि पंचक्की चौराहा के पास रहने वाले संतोष बहुगुणा की गुमशुदगी कल देर रात दर्ज की गई है, पुलिस टीम द्वारा व्यापारी के फ़ोन की लोकेशन पता लगाने की कोशिश की जा रही है साथ हो पुलिसकर्मियों को भी खोजबीन मे लगा दिया गया है।