अगर आपने अपने बच्चे का दाखिला कक्षा 1 में इस साल करवाना हैं तो आपके लिए ये खबर काम की है।
दरअसल सरकार द्वारा कक्षा 1 में दाखिले की उम्र 5 से बढ़ाकर 6 वर्ष कर दी गई है मतलब अब आपके बच्चे को 6 साल की उम्र में कक्षा 1 में दाखिला मिलेगा।
शिक्षा मंत्रालय द्वारा 15 फरवरी को जारी एक पत्र में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रांतों को इस नियम का अनुपालन करने को कहा है
यह नई शिक्षा नीति ने तहत लिए गए कई निर्णयों में से एक है। अभी तक बच्चे को कक्षा 1 में दाखिला 5 पांच वर्ष की आयु में मिल जाता था, अब इसके बाद उन सभी अभिभावकों के लिए परेशानी की बात होगी जिनके बच्चे अभी प्लेस्कूल में यूकेजी में पढ़ रहे होंगे क्योंकि उनको कक्षा 1 में दाखिला मिलना मुश्किल होगा।
गौरतलब है कि यूकेजी में लाखों बच्चे पूरे देश में पढ़ रहे है और इस फैसले के बाद उन बच्चों का क्या होगा इसका जवाब किसी के पास नही है। हालांकि ऐसा ही पत्र पिछले साल भी शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था जो तकनीकी कारणों से पिछले साल लागू नहीं हो पाया था।
अब इस साल क्या स्कूल इस नियम को लागू करवाते हैं और कैसे करवाते हैं?
यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब अभी तक किसी के पास नही है।