अक्सर आपने शादियों में घोड़ी के ऊपर दूल्हे को बैठकर दुल्हन के द्वार पर जाते हुए देखा होगा, लेकिन कभी घोड़ी को बारात में हुड़दंग मचाते हुए देखा? उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी में शामिल हुआ घोड़ा तब बिदग गया जब डीजे की जोरदार आवाज उसके कान में गई। जब वह सहन नहीं कर पाया तो बारातियों की भीड़ में उछल-कूद मचाने लगा। इस दौरान शादी में नाचते वाले बारातियों को रौंद डाला। इसमें कई लोग घायल हो गए और जल्द ही पास के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। सोशल मीडिया पर घोड़े का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि यूपी के हमीरपुर जिले में सड़क पर कई बाराती तेज आवाज में बजने वाले डीजे पर डांस कर रहे हैं। इसमें एक घोड़ा बारातियों को रौंदता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह घटना तब हुई जब घोड़े के कान में तेज आवाज गई और वह परेशान हो गया। बारात में डीजे की धुन सुनकर घोड़ा भड़क गया। आस-पास डांस कर रहे बारातियों को दोनों पैर उठाकर घोड़े ने रौंद दिया।
इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। बताते चले कि मौदहा कस्बे में मुस्लिम बिरादरी के एक युवक की बारात आई थी। घायल बारातियों को नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। घटना के बाद घोड़े को शादी समारोह से दूर ले जा कर विवाह की रस्में पूरी की गई। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।