अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में देर रात मुख्यमंत्री के आदेश पर बड़ी कार्रवाई हुई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर देर रात पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट पर बुलडोजर भेजकर उसे गिराने करने की कार्रवाई की गयी है। देर रात एस डी एम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।
अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है। हत्याकांड के विरोध में आम जनता और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी आज डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
अंकिता हत्याकांड: बयान बदलती उत्तराखंड पुलिस, क्या है सच्चाई? शव की खोज जारी
सभी ने हत्याकांड के दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।जिसके बाद मामले में राजस्व उप निरीक्षक की लापरवाही सामने आने पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है।साथ ही विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।
अंकिता हत्याकांड: बयान बदलती उत्तराखंड पुलिस, क्या है सच्चाई? शव की खोज जारी
इस घटना के बाद पूरे राज्य में आक्रोश है जगह जगह प्रदर्शन भी किए जा रहे हैं एवं लगातार शोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग राज्य की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री को देर रात बड़ी कार्रवाई के आदेश देने पड़े।बता दें कि घटना के बाद से अब राज्य में संचालित सभी रिजॉर्ट्स की भी जांच कराने का आदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारियों को दे दिया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के समस्त रिज़ार्ट की जांच हेतु निर्देश दिए हैं कि –
जो रिज़ार्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएइसके साथ ही राज्य में स्थित होटल/रिज़ार्ट/गेस्ट हाउस आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए।शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए।
दरअसल इससे पूर्व प्रशासन ने रिजॉर्ट को सील कर दिया था और इस गंभीर घटना को सरकार और पार्टी के स्तर पर गंभीरता से लेते हुए रातों-रात रिजॉर्ट को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
बता दें कि अंकिता की हत्या की बात सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने रिजॉर्ट के अवैध निर्माण की शिकायत भी की थी। साथ ही लोग रिजॉर्ट के ध्वस्तीकरण की मांग पर अड़े थे। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया गया है। स्थानीय लोगों ने वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। लोगों का कहना है कि रिजॉर्ट में अनैतिक काम होता था। रिजॉर्ट संचालक कर्मचारियों के साथ अभद्रता और मारपीट भी
करता था।लोगों ने कहा कि वह राज्यमंत्री का बेटा होने के चलते दबंगई दिखाता था।वनंत्रा रिजॉर्ट का संचालक पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी को ग्राहक के साथ गलत काम करने का दबाव बनाया था। उसने स्वयं यह बात कबूल की है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि रिजॉर्ट अनैतिक कार्य का अड्डा था।अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है पुलकित आर्य पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अंकिता भंडारी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। पुलिस ने पुलकित आर्य को अंकिता की हत्या के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने पुलकित समेत तीन लोगों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।