लेवाना होटल अग्निकांड में लखनऊ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। होटल मालिक राहुल अग्रवाल और रोहित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस हादसे में चार लोगो की मौत हो गयी है और 8 लोग गंभीर रूप से घायल है, हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हादसे की जाँच के आदेश दे दिया है, योगी ने साफ कहाँ है कि दोषियों को बख्शा ना जाये।
हादसे के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव वी सी इंद्रमणि त्रिपाठी द्वारा होटल की फ़ाइल तलब की गई।
नही बजे फायर अलार्म।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद होटल के फायर अलार्म नही बजे, कमरे मे धुंआ भरने के बाद लोगो को होटल के स्टाफ ने बताया कि आग लगी है। होटल की खिड़की के बाहर से लोहे की रॉड लगी थी जिस कारण खिड़की से निकलना संभव नही था। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के तो यह भी कहना था कि इस होटल को फायर सेफ्टी का लाइसेंस मिला कैसे?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर से संयुक्त रूप से जाँच करने को कहा है, मुख्यमंत्री योगी द्वारा घायलों को अस्पताल जाकर देखा गया और सभी घायलों का इलाज मुफ्त में करने की बात कही।