अवैध शराब तस्कर को थाना कालाढूंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

कालाढूँगी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर लगातार चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत थानाध्यक्ष- कालाढूंगी श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था/ कानून व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करते हुऐ चैकिंग के दौरान बाजपुर – कालाढूंगी रोड से मोटेश्वर महादेव मन्दिर को जाने वाले रोड पर से अभियुक्त करन सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर जनपद उधम सिंह नगर को एक प्लास्टिक के कट्टे में 33 पाउच अवैध अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना कालाढूंगी में FIR NO. 104/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा । अभियुक्त के पास से 33 पाउच अवैध कच्ची शराब  बरामद की गयी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में कानि0 905 ना0पु0 अमनदीप सिंह, कानि0 42 ना0पु0 अखिलेष तिवारी व कानि0 816 ना0पु0 किशन नाथ शामिल रहे।

Himfla
Ad

Neeraj Tiwari

Reporter, Photographer, Artist, Writer, Social Activist,