रिपोर्ट: देवेंद्र सिंह चौहान
गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में हनुमान स्वरूप लेकर नाच रहे एक युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह अचेत होकर गिर पड़ा। जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस मौत के बाद से ही युवक के परिवार में चीख-पुकार मची है।
दरअसल, पूरा मामला मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के वंशी गौरा का है, यहां गणेश चतुर्थी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें राजा का बाग गली नंबर 7A निवासी 35 वर्षीय रवि शर्मा पुत्र रामविलास हनुमान स्वरूप लेकर पंडाल में नाच रहा था। इस दौरान युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह गिर पड़ा। कुछ देर तो लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है? वहीं जब युवक नहीं उठा तो उसके बाद लोगों ने जाकर उसे उठाया और तत्काल युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को हुयी तो परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसके बाद परिजन जिला अस्पताल से युवक के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही घर ले आए। पूरी घटना वीडियो भी अब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक हनुमान के भेष में डांस कर रहा है। फिर अचानक ही वह गिर पड़ता है। थोड़ी देर उठने की कोशिश करता है फिर शांत हो जाता है। इस बीच वहां मौजूद भीड़ को कुछ भी समझ नहीं आता। जिसके बाद आयोजक जब उसे उठाने की कोशिश करते हैं तो वह नहीं उठता. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।