मुंबई: भाभी जी घर पर हैं फेम दीपेश भान का निधन हो गया है। दीपेश भान उस कॉमेडी शो में मलखान सिंह के किरदार में थे। शनिवार सुबह क्रिकेट खेलने के दौरान वह अचानक गिर गए। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
भाभी जी घर पर हैं से पहले दीपेश भान एफआईआर, भूतवाला और कॉमेडी क्लब में काम कर चुके हैं। उन्होंने फालतू उटपटांग चटपटी कहानी सहित कुछ फिल्मों में भी अभिनय किया है।
दीपेश भान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग का कोर्स किया था। दीपेश ने मई 2019 में दिल्ली में शादी की थी और जनवरी 2021 में एक बच्चे के पिता बने थे। महज 41 साल के दीपेश भान का अचानक यूं चले जाना टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है। उनके साथ काम करने वाले कलाकारों में शोक की लहर है।