प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन को रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने भारत और रूस के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरी, विशेष और विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए आने वाले वर्षों में एक साथ काम करने पर भी जोर दिया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया है:
“महामहिम श्री व्लादिमीर पुतिन को रूसी संघ के राष्ट्रपति के रूप में पुनः निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई। भारत और रूस के बीच समय की कसौटी पर खरी उतरी, विशेष और विशिष्ट रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने के लिए आने वाले वर्षों में एक साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।”