जम्मू में एक जागरण कार्यक्रम में नृत्य के दौरान नाचते हुए एक कलाकर की स्टेज पर ही मौत ।
कलाकार का नाम योगेश गुप्ता बताया जा रहा है जो जम्मू के रहने वाले है
जागरण में नाचते-नाचते हृदयाघात से पार्वती बने कलाकार की मौत के बाद भी सब उसे एक्ट समझ , बजाते रहे ताली और उसका दम निकल गया।
ग्रामीणों के अनुसार यह सब कुछ अचानक हुआ कि कोई समझ ही नहीं पाया कि युवा कलाकार पूरी तरह स्वस्थ हैं और लोग उनकी प्रस्तुति से रोमांचित हैं लेकिन उनकी हृदय गति थम गयी ।
विगत दिनों में इस तरह की घटनाओं का बढ़ना एक चिंता का विषय है और इस विषय पर गहन शोध की आवश्यकता है। कुछ लोगो का यह भी मानना है कि कोरोना वैक्सीनेशन इस तरह की मौतों का जिम्मेदार है।