uksangam द्वारा कल प्रकाशित करी गयी खबर “पहाड़ की आवाज पहुँची देश विदेश, बस उत्तराखंड सरकार ना सुन पाई” ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है
खबर का संज्ञान लेते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंकज जीना के गाँव का भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण कराने की मांग करी है। सरकार द्वारा इस बाबत क्या कदम उठाया जाता है यह तो आने वाला वक़्त ही बतायेगा।