दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर सोमवार को किसी ने हमला कर दिया। हमलावर ने उनकी कारों को निशाना बनाया और घर के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की। स्वाति मालीवाल ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी। वहीं, मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है।
इस हमले की जानकारी खुद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दी उन्होंने बताया की “कुछ हमलावरों द्वारा उनके घर पर हमला किया और उनकी गाड़िया तोड़ दी, शुक्र है कि मैं और मेरी माँ घर पर नही थे नही तो ना जाने क्या हो जाता लेकिन मैं उन सभी तो बताना चाहती हु की मैं डरूँगी नही और आगे भी महिला सुरक्षा की आवाज उठाती रहूंगी”
स्वाति मालीवाल पर यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जबकि उनके द्वारा मिरिंडा हाउस में दीवार फांदकर अंदर जा रहे अराजक तत्वों के बारे मे दिल्ली पुलिस से शिकायत कर कड़ी कार्यवाही करने की माँग करी है।
कल ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा राज्यपाल को खत लिख दिल्ली मे बढ़ती सुरक्षा अव्यवस्था के मद्देनजर चिंता जाहिर की थी।