फतेहपुर : ऑटो का नाम आते ही आप भी कुछ सवारियों की बात सोचते होंगे मसलन 3 या 4 या 7-8, मगर अगर आपको पता चले कि ऑटो में 27 लोग बैठे सकते है तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे। उत्तरप्रदेश के फतेहपुर मे एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ ऑटो में 27 लोग बैठे मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ऑटो रिक्शा में सवार थे ड्राइवर सहित 27 लोग।
पुलिस ने एक एक करके बच्चों सहित 27 लोगों की गिनी गिनती ये सभी घर से बकरीद की नमाज अदा करने गए थे। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे का मामला। लोकल मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऑटो चालक तेज गति से ऑटो चला रहा था जिसका पीछा पुलिसकर्मियों द्वारा करने के बाद जब रोका गया तो अंदर का नजारा देख वो भी सकते मे आ गये। फिलहाल पुलिस द्वारा ऑटो को सीज कर चालक के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।