
उत्तराखंड में कल देर रात हुए स्कोर्पियो हादसे मे मृत युवाओ की शिनाख्त हो गयी है, देर रात टिहरी जिले के अलमस नगुण मोटरमार्ग मे दो लोगो की मौत हो गयी थी।
देर रात हुआ हादसा जिसका पता सुबह लगा। गाड़ी ऊपर की सड़क के गिरकर नीचे सड़क पर पहुच गयी जिससे गाड़ी चकनाचूर हो गयी। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्ति सुबह मृत अवस्था मे मिले थे, पुलिस द्वारा घटनास्थल पर मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामे के लिये भिजवाया।
मृतकों की पहचान उत्तरकाशी निवासी अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मांगली, सेरा बरसाली, डुंडा, उत्तरकाशी और अंकित रावत पुत्र बलबीर रावत उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बसूँगा, उत्तरकाशी के रूप मे हुई है। पुलिस द्वारा परिजनों से संपर्क करा जा रहा है


