उत्तराखंड के नंबर की BMW कार जो विगत दिवस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी उसका एक वीडियो सामने आया है जिसमे गाड़ी की रफ्तार 229 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज हुई है।
इस रफ्तार में हुए हादसे में 4 लोगो की जान चली गयी थी। वीडियो हादसा होने से ठीक पहले रिकॉर्ड किया गया था और गाड़ी में बैठे युवकों द्वारा इस वीडियो को अपने रिश्तेदार को भेजा गया था। जहाँ पर यह हादसा हुआ था वह पर सड़क के धस जाने के कारण ट्रैफिक डाइवर्ट हुआ था जिस कारण कार सीधे कंटेनर मे जा घुसी।
बिहार के रोहतास जिले के डेहरी आन सोन पश्चिम मोहन बिगहा निवासी चिकित्सक व जदयू नेता डा. निर्मल सिंह के पुत्र डा.आनंद प्रकाश, औरंगाबाद के दानी बिगहा निवासी अखिलेश सिंह व दीपक कुमार सिंह और रोहतास के थाना दरीहट के बलभद्रपुर निवासी भोला सिंह कार में सवार हुए तो फेसबुक पर लाइव थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आई कार कुछ ही पलों में से 60 से 120 फिर 230 तक की रफ्तार से दौड़ाई गई। इस बीच हलियापुर के पास रूट डायवर्जन की वजह से सामने आ गए कंटेनर से जा भिड़ी। हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई। कार सवार दीपक ने लाइव होते ही बोला की चारों मरेंगे… हुआ भी ऐसा।
यह हादसा उन सभी के लिए सबक है जो तेज रफ्तार को जीवन से अधिक समझते है