फॉलोअप: कौन है जफर? जिसके कारण एक बेकसूर की हुई मौत और टकरा गई दो प्रदेश की पुलिस

उत्तराखंड के काशीपुर मे हुए गोलीकांड मे जिस आरोपी का पीछा करते हुए पुलिस यूपी से उत्तराखंड पहुँच गयी उसपर यूपी पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ाकर 1लाख कर दी है। सूत्रों की माने तो ज़फर देश छोड़कर नेपाल फरार हो गया है।


कौन है ज़फर?

दरअसल, जिस 50 हजार रुपये के इनामी का पीछा करते हुए पुलिस यूपी से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के भरतपुर गांव पहुंच गई थी, उसका नाम जफर अली है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा निवासी जफर अली पर 50 हजार का इनाम घोषित था। जफर अली गैंगस्टर होने के साथ ही काफी दिनों से एक मामले में वांछित चल रहा था। जफर व उसके साथियों पर मुरादाबाद के जिला खनन अधिकारी और एसडीएम के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने के साथ ही चेकिंग के दौरान जब्त किए गए ओवरलोड डंफरों को जबरदस्ती छुड़ा ले जाने का आरोप था।

ज़फर का फ़ाइल फ़ोटो

मिली जानकारी के मुताबिक, ठाकुरद्वारा में 13 सितंबर को उत्तराखंड से आ रहे रेता बजरी से भरे बिना रॉयल्टी जमा किए ओवरलोड डंपरों को खनन अधिकारी अशोक कुमार ने पकड़ लिया था। तब सूचना मिलने पर एसडीएम ठाकुरद्वारा परमानंद भी मौके पर पहुंच गए थे। इस घटना के बाद 14 सितंबर को जिला खनन अधिकारी अशोक कुमार द्वारा ठाकुरद्वारा थाने में तहरीर दी गई थी। इस घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया था।
वहीं, पुलिस ने इस मामले के नामजद आरोपियों के खिलाफ 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग इस मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिसमें कई इनामी भी शामिल हैं। वहीं, इस घटना में नामजद जफर अली फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस घटना के बाद से जुटी हुई थी। डीआईजी शलभ माथुर के मुताबिक, खनन अधिकारी व एसडीएम पर हमले की घटना में गैंगस्टर जफर मौके पर मौजूद थे।

Himfla
Ad

Pahadi Bhula

Author has been into the media industry since 2012 and has been a supporter of free speech, in the world of digitization its really hard to find out fake news among the truth and we aim to bring the truth to the world.