
नोएडा के गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी को मिली बड़ी राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। हाईकोर्ट ने गैंगस्टर मामले में श्रीकांत त्यागी को जमानत दी है।
हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद श्रीकांत त्यागी के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। 68 दिन जेल में काटने के बाद अब त्यागी बाहर आएगा।
महिला से बदसलूकी मामले के तूल पकड़ने के बाद श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी केस दर्ज किया गया था। श्रीकांत त्यागी ने गैंगस्टर के मुकदमे में इलाहाबाद हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी।
त्यागी को तीन मुकदमों में सेशन कोर्ट से पहले ही जमानत मिल चुकी थी।
मेरे लिए तो मेरे पति श्रीकांत त्यागी राम की तरह है उनका स्वागत हम दिवाली पर उसी प्रकार करेगें जैसे राम भगवान राम का अयोध्या पहुंचे पर स्वागत किया गया था. मेरा परिवार बिल्कुल उसी तरह से उनका स्वागत करेगा। हमारे साथ अनन्य हुआ, मेरे परिवार को न्यायपालिका पर पूरा भरोसा था: अनु त्यागी, श्रीकांत त्यागी की पत्नी


