इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे लड़कियो के दो गुट आपस मे खूब लात घूसे चलते और एक दूसरे के बाल नोचते हुए दिखाई दे रहे है, कई यूज़र्स इस वीडियो को हल्द्वानी मे चल रही नुमाइश का बता रहे है हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो झारखंड के पलामू जिले मे लगे मेले का निकला।
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह कुछ लड़कियां आपस मे भिड रही है, दरअसल इस पूरे मामले की वजह है एक लड़का।
क्यों हुई लड़ाई?
बताया जा रहा है एक लड़की अपनी सहेलियों के साथ मेले में घूमने गयी थी जहाँ उसको अपना बॉयफ्रेंड दूसरी लड़की के साथ घूमता हुआ दिख गया, इसके बाद लड़की और उसके बॉयफ्रेंड के बीच इस बात को लेकर जमकर कहासुनी हो गयी इस बीच मौका पाकर बॉयफ्रेंड तो मेले से खिसक गया मगर वर्चस्व की लड़ाई दोनों लड़कियों के बीच हो गयी, बाद मे पुलिस के आने पर यह मामला शांत हुआ। इस दौरान किसी ने लड़ाई का यह वीडियो बना डाला जो लगातार वायरल हो रहा है। भले जो भी हो जनता को मेले में फ्री मे 15 से 20 मिनट का शो देखने को मिल गया।
यह वीडियो देश के तमाम शहरों में उनके शहर मे लगे मेले का वीडियो होने का दावा करता हुआ चला आ रहा है और आज लड़ाई के चौथे दिन यह हल्द्वानी नुमाइश का बता कर वायरल है।
फैक्ट चेक मे वीडियो तो असली पाया गया मगर इस हल्द्वानी से जोड़ना फेक पाया गया।